ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जालंधर में BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला, बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री

Jalandhar grenade attack: गनीमत रही कि कालिया और उनके परिवार को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची
ग्रेनेड हमले वाली जगह पर पुलिस और फोरेंसिक टीमें। ट्रिब्यून
Advertisement

जालंधर, 8 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Jalandhar grenade attack: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके मनोरंजन कालिया के आवास पर मंगलवार तड़के एक बजे के करीब ग्रेनेड हमला हुआ। हालांकि, गनीमत रही कि कालिया और उनके परिवार को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची।

Advertisement

बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ई-रिक्शा में सवार होकर कालिया के घर के पास आया और मुख्य गेट के समीप ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गया। धमाके की आवाज सुनकर कालिया नींद से जागे और तुरंत बाहर आए। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें लगा कि उनके जनरेटर में विस्फोट हुआ है, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें एहसास हुआ कि यह ग्रेनेड विस्फोट हो सकता है।

धमाके के चलते घर के मुख्य द्वार के पास स्थित एक साइड दरवाजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस आयुक्त मनप्रीत सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई है कि आरोपी ई-रिक्शा से आया था और भागते समय भी उसी वाहन का इस्तेमाल किया।

मनोरंजन कालिया ने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद उनके सुरक्षा गार्ड ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में कॉल करने की कोशिश की, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। अंततः गार्ड को स्वयं थाने जाकर सूचना देनी पड़ी, जबकि थाने की दूरी उनके घर से कुछ सौ मीटर ही है।

घटना के बाद भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कालिया के आवास पहुंचे और उनका हालचाल लिया। साथ ही पार्टी ने इस हमले की निंदा करते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को एक गंभीर साजिश के रूप में देख रही हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJalandhar grenade attackJalandhar NewsManoranjan Kaliapunjab newsजालंधर ग्रेनेड हमलाजालंधर समाचारपंजाब समाचारमनोरंजन कालियाहिंदी समाचार