मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Govinda-Sunita Divorce : क्या सच में टूट रही गोविंदा-सुनीता की शादी? वकील ने खोला राज; कहा- पुरानी स्क्रिप्ट है...

गोविंदा की वकील ने सुनीता आहूजा से तलाक संबंधी अफवाहों को ‘पुरानी खबर' बताया
Advertisement

Govinda-Sunita Divorce : मशहूर अभिनेता गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अटकलें फिर सामने आने पर गोविंदा के प्रबंधक ने इसे ‘‘पुरानी खबर'' करार दिया। कहा है कि वे अलग नहीं हो रहे हैं। ऐसी खबर सामने आई थी सुनीता ने व्यभिचार, क्रूरता और छोड़े जाने का हवाला देते हुए 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा परिवार अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी थी।

गोविंदा के प्रबंधक शशि सिन्हा ने कहा कि यह वही पुरानी खबर है, जो छह-सात महीने पहले आई थी। सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी अब सब कुछ सुलझ रहा है। एक-दो हफ्ते में सबको खबर पता चल जाएगी। पूरा परिवार गणेश चतुर्थी का त्योहार साथ मनाने वाला है, जिसके लिए सुनीता तैयारियों में व्यस्त हैं।

Advertisement

गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी इस खबर को खारिज करते हुए इसे "पुरानी" बताया। गोविंदा-सुनीता दोनों से ही इस पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके। इस साल फरवरी में दोनों के तलाक की खबरें आई थीं। गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो गए हैं। उस समय बिंदल ने पुष्टि की थी कि सुनीता ने ‘‘गलतफहमियों'' का हवाला देते हुए तलाक के लिए अर्जी दी है।

अभिनेता के प्रबंधक ने कहा था कि दोनों के बीच केवल गोविंदा की फिल्म परियोजनाओं को लेकर मतभेद हैं। गोविंदा ने खुद इस पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया था। हालांकि सुनीता ने कई साक्षात्कार दिए थे जिसमें दंपति के बीच तनाव के संकेत मिले थे। सुनीता ने कहा था कि वह अगले जन्म में गोविंदा से विवाह नहीं करना चाहतीं। दोनों के दो बच्चे हैं, टीना और यशवर्धन।

Advertisement
Tags :
actor govindaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGovinda Sunita DivorceHindi Newslatest newsShashi SinhaSunita Ahujaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार