मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Govinda Murder Case: जींद के गोविंदा मर्डर केस में एक आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

28 अगस्त को पेचकस, बर्फ तोड़ने के सूए मार की थी युवक की हत्या
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

Govinda Murder Case: जींद जिले के उचाना क्षेत्र के घोघड़ियां गांव में पेचकस और बर्फ तोड़ने वाले सूए मार कर युवक की हत्या के मामले में आरोपी मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार हुआ है। ठाणे में अपने किसी रिश्तेदार के पास आरोपी सचिन उर्फ बिहारी छिपा बैठा था।

गौरतलब है कि 28 अगस्त को घोघड़ियां गांव में नाग देवता मंदिर में मेला लगा हुआ था। उस मेले में गांव का 33 वर्षीय गोविंदा भी अपने परिजनों के साथ पूजा-अर्चना करने गया हुआ था। इस दौरान गांव के ही सचिन, रोबिन, विशाल, सन्नी, बिंद्र, संदीप और अलीपुरा निवासी अजय ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उस पर सूए और पेचकश से हमला कर दिया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Advertisement

आरोपी हमले के बाद मौके से भाग गए थे। परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया था। इसके बाद परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल ले गए थे। 7 सितंबर को इलाज के दौरान गोविंदा की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

मुंबई में ठाणे एरिया के एसीपी मदन बल्ला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरियाणा में मर्डर के मामले में वांछित आरोपी सचिन उर्फ बिहारी मीरा रोड एरिया में अपने करनाल के किसी रिश्तेदार के पास है। इस पर पुलिस ने मौके पर रेड की और सचिन को पहचान कर उसे काबू कर लिया। इसके बाद हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया।

Advertisement
Tags :
Govinda Murder Caseharyana newsHindi Newsjind Crimejind newsJind Policeगोविंदा मर्डर केसजींद क्राइमजींद पुलिसजींद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments