मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अचेत हुए गोविंदा फिर बोले- ज्यादा व्यायाम से अच्छा है प्राणायम

अभिनेता गोविंदा को बुधवार को एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उन्हें घर पर अचेत अवस्था में पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोविंदा (61) ने ‘क्रिटी केयर’ अस्पताल से बाहर गोविंदा ने कहा, ‘मैं...
Advertisement

अभिनेता गोविंदा को बुधवार को एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उन्हें घर पर अचेत अवस्था में पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोविंदा (61) ने ‘क्रिटी केयर’ अस्पताल से बाहर गोविंदा ने कहा, ‘मैं ठीक हूं। मैंने बहुत ज्यादा कसरत की थी और बहुत थक गया था। योग-प्राणायाम अच्छा है। ज्यादा व्यायाम करना मुश्किल है।’ अभिनेता ने कहा, ‘इलाज जारी है। चिकित्सकों ने मुझे दवा दी है।’ गोविंदा के कानूनी सलाहकार और मित्र ललित बिंदल घर पर अचेत होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले गये थे। बिंदल ने बताया, ‘मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वह बेहोश हो गए। अब उनकी हालत स्थिर है और वह आराम कर रहे हैं। चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं।’ पिछले साल अक्तूबर में गोविंदा को उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर गोली लगने के बाद क्रिटी केयर अस्पताल ले जाया गया था। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सदस्य गोविंदा को घटना के तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

Advertisement
Advertisement
Show comments