सरकार ने दर्द निवारक मेफ्टाल के दुष्प्रभाव के प्रति किया आगाह
नयी दिल्ली, 7 दिसंबर (ट्रिन्यू) भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) ने एक दवा सुरक्षा चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया है कि मेफेनैमिक एसिड, जो दर्द निवारक दवा मेफ्टाल का एक घटक है, ड्रेस (ड्रग रैश विद इओसिनोफिला और सिस्टमिक...
नयी दिल्ली, 7 दिसंबर (ट्रिन्यू)
भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) ने एक दवा सुरक्षा चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया है कि मेफेनैमिक एसिड, जो दर्द निवारक दवा मेफ्टाल का एक घटक है, ड्रेस (ड्रग रैश विद इओसिनोफिला और सिस्टमिक लक्षण) सिंड्रोम जैसी एलर्जी प्रतिक्रियाओं को बढ़ाता है जो आंतरिक अंगों को प्रभावित कर सकता है। आईपीसी ने स्वास्थ्य पेशेवरों और रोगियों को मेफ्टल की प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं पर नजर रखने की सलाह दी है। अलर्ट में कहा गया है, ‘मेफेनैमिक एसिड दर्दनिवारक थ्यूमेटॉइड गठिया, ऑस्टियोआर्थराइटिस, हल्के से मध्यम दर्द, सूजन, बुखार और दांत दर्द के इलाज में निर्धारित है।’
आईपीसी ने यह भी कहा कि फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया डेटाबेस से प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं के प्रारंभिक विश्लेषण में यह पाया गया कि मेफेनैमिक एसिड प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है। अलर्ट के अनुसार, ‘स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों, रोगियों/उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे संदिग्ध दवा के उपयोग से जुड़ी उपरोक्त प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया (एडीआर) की संभावना पर बारीकी से नजर रखें।’