Gopi Murder Case: ईस्माइला में गोपी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शराब के नशे और उधारी को लेकर हुआ था विवाद
अनिल शर्मा/निस, रोहतक, 5 जुलाई
Gopi Murder Case: गांव ईस्माइला में युवक गोपी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने शराब के नशे में गोपी की हत्या की थी।
बताया जा रहा है कि गोपी ने एक आरोपी से 50 हजार रुपये उधार ले रखे थे और रुपये मांगने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने गला दबाकर गोपी की हत्या कर दी और शव को खेतों में दबा दिया।
पुलिस ने शुक्रवार देर रात शव को जमीन से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या किस तरीके से की गई।
इस मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
एक आरोपी ने हत्या के बाद खुद को संदेह से बचाने के लिए गोपी के परिजनों के साथ उसकी तलाश भी की, लेकिन जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।