Gopalpur Rape Case : गोपालपुर की चीख, दिल्ली तक गूंज; न्याय की खोज में कांग्रेस, जांच के लिए तथ्यान्वेषी दस्ता रवाना
नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा)
Gopalpur Rape Case : कांग्रेस ने ओडिशा के चर्चित गोपालपुर दुष्कर्म मामले तथा राज्य में राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों में कथित वृद्धि को लेकर पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है, जो प्रदेश का दौरा कर वहां के हालात पर विस्तृत रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा। कांग्रेस महासचिव दीपा दासमुंशी इस दल की संयोजक होंगी। इसमें सांसद रंजीत रंजन, प्रनीति शिंदे, ज्योति मणि और शोभा ओझा शामिल हैं।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ओडिशा के गोपालपुर में हुई बलात्कार की वीभत्स घटना, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के बढ़ते मामलों और पिछले कुछ वर्षों में हजारों की संख्या में महिलाओं के लापता होने की परेशान करने वाली घटना के मद्देनजर माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओडिशा का दौरा कर स्थिति पर एक व्यापक रिपोर्ट सौंपने के लिए एक तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है।''
ओडिशा के गोपालपुर में एक निजी महाविद्यालय में स्नातक की एक छात्रा रविवार रात ‘राज उत्सव' के अवसर पर अपनी सहपाठी के साथ समुद्र तट पर गई थी और वहीं पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार का जघन्य अपराध हुआ।
पुलिस के मुताबिक, मामले में मंगलवार को चार नाबालिगों समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को उस समय पकड़ा गया, जब वे दूसरे राज्य भागने की कोशिश कर रहे थे।