मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Global AI Push गूगल का बड़ा दांव: आंध्र प्रदेश में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एआई हब

Global AI Push गूगल ने आंध्र प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) डेटा सेंटर हब बनाने के लिए अगले पांच वर्षों में 15 अरब डॉलर (करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये) निवेश की घोषणा की है। यह भारत में कंपनी का अब...
Advertisement

Global AI Push गूगल ने आंध्र प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) डेटा सेंटर हब बनाने के लिए अगले पांच वर्षों में 15 अरब डॉलर (करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये) निवेश की घोषणा की है। यह भारत में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।

गूगल क्लाउड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थॉमस कुरियन ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि, ‘यह अमेरिका के बाहर हमारा सबसे बड़ा एआई हब होगा।’ उन्होंने बताया कि अल्फाबेट इंक की यूनिट यह हब विशाखापट्टनम में विकसित करेगी, जिसकी क्षमता 1 गीगावॉट होगी।

Advertisement

राज्य सरकार के अधिकारियों ने पहले इस निवेश का अनुमान 10 अरब डॉलर लगाया था, लेकिन कंपनी की ओर से इसे बढ़ाकर 15 अरब डॉलर कर दिया गया है।

बढ़ती प्रतिस्पर्धा में बड़ा कदम

बड़े टेक कंपनियों के बीच एआई सर्विसेज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश की होड़ लगी है। सिर्फ गूगल ही इस वर्ष लगभग 85 अरब डॉलर डेटा सेंटर क्षमता निर्माण पर खर्च कर रही है।

एआई को सुचारु रूप से चलाने के लिए भारी कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है, जिससे ऐसे विशेष डेटा सेंटरों की मांग तेजी से बढ़ी है, जहां हजारों चिप्स को एक साथ जोड़कर हाई-स्पीड प्रोसेसिंग की जा सके।

माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न पहले से मैदान में

भारत जैसे तेजी से विकसित होते डिजिटल बाजार में, जहां लगभग एक अरब से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न जैसी कंपनियां पहले ही अरबों डॉलर का निवेश कर चुकी हैं। अब गूगल का यह निवेश देश को एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम माना जा रहा है।

Advertisement
Tags :
AIAndhra PradeshData CenterGoogleInvestmentआंध्र प्रदेशएआईगूगलडेटा सेंटरनिवेशविशाखापट्टनम
Show comments