गूगल के एआई टूल ने मोदी को बताया ‘फासीवादी’
नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : गूगल के एआई टूल ‘जेमिनी’ ने मोदी को ‘फासीवादी’ बताया। केंद्र ने इसे आईटी नियमों का प्रत्यक्ष उल्लंघन बताया है और कार्रवाई की तैयारी की है। ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता मिथुन ने कहा, जब पूछा गया...
Advertisement
नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : गूगल के एआई टूल ‘जेमिनी’ ने मोदी को ‘फासीवादी’ बताया। केंद्र ने इसे आईटी नियमों का प्रत्यक्ष उल्लंघन बताया है और कार्रवाई की तैयारी की है। ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता मिथुन ने कहा, जब पूछा गया कि क्या पीएम मोदी ‘फासीवादी’ हैं, तो गूगल टूल ‘जेमिनी’ ने जवाब दिया कि ‘उन नीतियों को लागू करने का आरोप लगाया गया है जिन्हें कुछ विशेषज्ञों ने फासीवादी बताया है।’ हालांकि, जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में ऐसा सवाल पूछा गया, तो जवाब सही रूप से दिया गया।
केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कार्रवाई की चेतावनी दी। इस बीच, शाम को जेमिनी में जवाब थोड़ा सधा हुआ आया जब इस टूल ने कहा, ‘कुछ लोग उन पर फासीवादी होने का आरोप लगाते हैं, जबकि अन्य उनकी नीतियों का बचाव करते हैं।’
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

