Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Google Pay, Paytm, PhonePe डाउन: UPI गड़बड़ी ने भारतभर में डिजिटल पेमेंट्स को मारा झटका, इस महीने की तीसरी बार

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (ट्रिन्यू) Digital payments भारत में शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को डिजिटल लेन-देन की दुनिया हिल गई। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम में आई एक जबरदस्त गड़बड़ी के कारण गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसी प्रमुख ऐप्स पूरी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Digital payments भारत में शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को डिजिटल लेन-देन की दुनिया हिल गई। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम में आई एक जबरदस्त गड़बड़ी के कारण गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसी प्रमुख ऐप्स पूरी तरह से डाउन हो गईं, जिससे लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। शॉपिंग, बिल भुगतान, पैसे ट्रांसफर करने वाले लोग पूरी तरह से फंसे हुए थे, और यह समस्या दिनभर जारी रही।

Advertisement

यह समस्या एक बार फिर से डिजिटल पेमेंट्स पर निर्भर लोगों के लिए सिरदर्द बन गई, क्योंकि UPI नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण, यूजर्स को लेन-देन में रुकावटें आ रही थीं। डाउनडेटेक्टर वेबसाइट पर शिकायतों की बाढ़ आ गई, जहां एक समय 1,200 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 66% यूजर्स ने पेमेंट करने में दिक्कत और 34% ने पैसे ट्रांसफर करने में समस्या बताई।

यह आउटेज पूरे देश में महसूस किया गया और कई बैंकों तथा ऐप्स के यूजर्स इस समस्या का सामना कर रहे थे, जो कि UPI नेटवर्क में ही किसी बड़ी गड़बड़ी का संकेत था।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस गड़बड़ी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। राष्ट्रीय भुगतान निगम ऑफ इंडिया (NPCI) और प्रमुख UPI प्लेटफार्म्स ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और न ही समस्या को हल करने के लिए कोई समयसीमा दी है। इस बीच, यूजर्स से अपील की जा रही है कि वे वैकल्पिक भुगतान विकल्पों का इस्तेमाल करें, जब तक सेवा सामान्य न हो जाए।

मुख्य बिंदु

  1. 12 अप्रैल 2025 को UPI नेटवर्क में गंभीर गड़बड़ी, डिजिटल पेमेंट्स प्रभावित।
  2. गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसी प्रमुख ऐप्स ने फेंका डिजिटल ट्रांजैक्शन की दुनिया को बड़ा झटका।
  3. 1,200 से अधिक शिकायतें दर्ज, UPI में सिस्टम फेलियर का अंदेशा।
  4. NPCI या UPI प्लेटफार्म्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान या समाधान का समय नहीं।
Advertisement
×