कटक में बेपटरी हुई मालगाड़ी
भुवनेश्वर (एजेंसी) : ओडिशा में कटक रेलवे स्टेशन के पास एक यार्ड में सोमवार को मालगाड़ी के तीन खाली डब्बे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने...
Advertisement
भुवनेश्वर (एजेंसी) : ओडिशा में कटक रेलवे स्टेशन के पास एक यार्ड में सोमवार को मालगाड़ी के तीन खाली डब्बे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण यार्ड में लूप लाइन प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि मशीनों, सामग्री और कर्मियों के साथ एक राहत ट्रेन को पहले ही घटनास्थल भेज दिया गया है और यार्ड में लूप लाइन को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य लाइन (भद्रक-कटक-विशाखापत्तनम) पर परिचालन निर्बाध जारी है। पारादीप की ओर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित नहीं हुआ है। फोटो : प्रेट्र
Advertisement
Advertisement
×