मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Goods train derailed: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 20 ट्रेन रद्द, 10 का रूट बदला

मंगलवार देर रात लौह अयस्क ले जा रही थी मालगाड़ी
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

हैदराबाद, 13 नवंबर (भाषा)

Goods train derailed: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण वहां 20 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

एससीआर के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे राघवपुरम और रामागुंडम के बीच पटरी से उतर गए।

एससीआर जोन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण 20 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिनमें से चार ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गईं और 10 के मार्ग में परिवर्तन किया गया।

इसके अलावा दो ट्रेनों का समय बदल दिया गया और तीन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पटरी को दुरुस्त करने और रेल यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

Advertisement
Tags :
Goods train derailsHindi NewsIndian RailwaysTelangana train accidentTrain Accidentतेलांगाना ट्रेन हादसाभारतीय रेलवेमालगाड़ी पटरी से उतरीरेल दुर्घटनाहिंदी समाचार
Show comments