मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

व्यापार समझौता संतुलित होने पर ही मिलेगी अच्छी खबर : गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर आप तभी अच्छी खबर सुनेंगे, जब यह समझौता उचित, न्यायसंगत और संतुलित होगा। गोयल ने साथ ही कहा कि भारत...
पीयूष गोयल। -फाइल फोटो
Advertisement

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर आप तभी अच्छी खबर सुनेंगे, जब यह समझौता उचित, न्यायसंगत और संतुलित होगा। गोयल ने साथ ही कहा कि भारत समझौते में किसानों और मछुआरों के हितों को ध्यान में रखेगा। इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा यहां आयोजित 22वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में उन्होंने यह बात कही। उन्हाेंने कहा, ‘...एक राष्ट्र के रूप में भारत को अपने हितों की रक्षा करनी होगी। हमें अपने हितधारकों, कंपनियों के हितों की रक्षा करनी होगी। साथ ही किसानों, मछुआरों व लघु उद्योगों के प्रति अपनी संवेदनशीलता के साथ संतुलन बनाना होगा।' उन्होंने कहा कि जब हम सही संतुलन बना लेंगे, तो निश्चिंत रहें कि हमें इसके परिणाम मिलेंगे...जब यह समझौता निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित हो जाएगा तो आपको अच्छी खबर सुनने को मिल जाएगी।' भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर मार्च से बातचीत कर रहे हैं। अब तक छह दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार में कभी-कभी थोड़ी बहुत नोक-झोंक तो होती रहती है...। मुझे नहीं लगता कि संबंधों में कोई दरार है। यह दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बना हुआ है...।' गोयल ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका के साथ एलपीजी आयात समझौता कई साल के लिए हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमने अभी-अभी एक बड़े एलपीजी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत हम हर साल 22 लाख टन एलपीजी का आयात लंबी अवधि के लिए करेंगे। इसलिए यह एक सतत प्रक्रिया है।'

Advertisement
Advertisement
Show comments