मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए Good News, ‘होलोग्राम' के जरिए दुनियाभर में अगले साल होंगे Concert

सोशल मीडिया पेज पर वीडियो साझा कर ‘साइंड टू गॉड वर्ल्ड टूर' की घोषणा की

दिवंगत पंजाबी संगीतकार सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने अगले साल दुनियाभर में ‘होलोग्राम' प्रौद्योगिकी के जरिए दुनियाभर में गायक के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की घोषणा की। होलोग्राम एक त्रि-आयामी (3डी) छवि होती है जो प्रकाश तरंगों के हस्तक्षेप का उपयोग करके बनाई जाती है व असल होने का आभास दिलाती है।

गायक के परिवार ने सोमवार को मूसेवाला के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो साझा करके ‘साइंड टू गॉड वर्ल्ड टूर' की घोषणा की। इसका आयोजन ‘प्लैटिनम इवेंट्स' द्वारा किया जा रहा है। यह ‘टूर' 2026 में शुरू होगा। इस दौरान पंजाब के साथ-साथ टोरंटो, लंदन और लॉस एंजिलिस जैसे दुनियाभर के शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह अपनी तरह का पहला होलोग्राम कार्यक्रम होगा जो दिवंगत संगीतकार के प्रशंसकों को उनसे आभासी तरीके से मुलाकात करने का मौका देगा। ‘साइंड टू गॉड वर्ल्ड टूर' की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में आयोजकों ने कहा कि यह ‘टूर' ‘‘एक ऐसे व्यक्ति को याद करने का मौका है, जिन्होंने अपने जीवनकाल में सीमाओं को तोड़ा व उससे बाद भी प्रेरणा देते रहे।

उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला केवल एक कलाकार नहीं थे- वह एक आंदोलन थे। यह पहला ‘होलोग्राम ‘टूर' उन्हें एक अभूतपूर्व श्रद्धांजलि है। यह कार्यक्रम प्रौद्योगिकी और भावनाओं का मिश्रण होगा। दुनिया भर के प्रशंसक एक बार फिर उनकी ऊर्जा, आवाज और उपस्थिति को स्मृति के रूप में नहीं, बल्कि असल में महसूस करेंगे।

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHologramlatest newsPunjabi SingerSidhu Moosewalaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार