ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Good Friday पर आंध्र प्रदेश में पादरियों के लिए अच्छी खबर, 30 करोड़ रुपये का मानदेय मंजूर

अमरावती/कोलकाता, 18 अप्रैल (भाषा) Good Friday: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने 8,427 पादरियों के लिए सात महीने के मानदेय के रूप में 30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। सरकार ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के...
Advertisement

अमरावती/कोलकाता, 18 अप्रैल (भाषा)

Good Friday: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने 8,427 पादरियों के लिए सात महीने के मानदेय के रूप में 30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। सरकार ने यह जानकारी दी।

Advertisement

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रत्येक पादरी को मई से नवंबर तक 35,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 8,427 पादरियों को 5,000 रुपये प्रति माह जारी करने को हरी झंडी दे दी है।''

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘गुड फ्राइडे' की पूर्व संध्या पर इस निर्णय की घोषणा की और इसे ‘‘पादरियों के लिए अच्छी खबर'' बताया।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने लोगों को ईसा मसीह की त्याग की भावना से प्रेरणा लेने को कहा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने ‘गुड फ्राइडे' के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों को ईसा मसीह की त्याग और निस्वार्थता की भावना से प्रेरणा लेने को कहा।

‘गुड फ्राइडे' ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने पर उनके बलिदान की याद में मनाया जाता है। राजभवन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार बोस ने कहा, ‘‘यह ‘गुड फ्राइडे' आपके लिए शांति, खुशी और जीवन में नयापन लेकर आए।

ईसा मसीह की त्याग और निस्वार्थता की भावना आपको प्रेरणा दे।'' बोस ने बाइबिल के कुछ संदर्भों का उल्लेख किया और इस दिन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘ईसा मसीह का सूली पर चढ़ना क्षमा, मुक्ति और मानवता के लिए उनके शाश्वत प्रेम को दिखाता है।''

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुड फ्राइडे बलिदान को याद करने का दिन है। मेरे सभी ईसाई भाइयों और बहनों का दिन मंगलमय हो।''

Advertisement
Tags :
Chandrababu Naiduclergy honorariumGood FridayHindi Newsगुड फ्राइडेचंद्रबाबू नायडूपादरी मानदेयहिंदी समाचार