कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ ने रची थी गुरुग्राम बम हमलों की साजिश
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 7 जून
गुरुग्राम में पिछले साल 10 दिसंबर को हुए बम हमलों के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गोल्डी बराड़ सहित पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। पंचकूला स्थित विशेष अदालत में शुक्रवार को दायर किए गये इस आरोप पत्र के बारे में शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी गई।
चार्जशीट में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के अलावा सचिन तालियान, अंकित, भाविश और अमेरिका में रह रहे रणदीप सिंह उर्फ रणदीप मलिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बराड़ और मलिक को छोड़कर अन्य सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए के अनुसार, जांच में पाया गया उक्त आरोपी गुरुग्राम के सेक्टर-29 में वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब को बम से निशाना बनाने की साजिश में शामिल थे। गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगियों ने आतंकी साजिश रची थी।