ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाकिस्तान के निशाने पर था स्वर्ण मंदिर

राम मंदिर समेत प्रमुख स्थलों की सुरक्षा समीक्षा
सेना की 9के33 ओएसए सैम वायु रक्षा प्रणाली जिसने मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया। -एएनआई
Advertisement

अनिमेश सिंह/ ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 19 मई

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र ने महत्वपूर्ण स्मारकों एवं स्थलों की उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा शुरू की है। उल्लेखनीय है कि आतंकवादी ठिकानों पर हमले के जवाब में पड़ोसी देश ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की थी।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद मिली खुफिया सूचनाओं से पता चला है कि आतंकवादी संगठन अब भी प्रमुख धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं, अयोध्या का राम मंदिर उनके संभावित लक्ष्यों की सूची में सबसे ऊपर है। आरएसएस मुख्यालय और काशी विश्वनाथ मंदिर भी आतंकी संगठनों के निशाने पर है। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के तुरंत बाद खुफिया एजेंसियों को मिली सूचनाओं के अनुसार, आतंकवादी संगठन नागपुर में आरएसएस मुख्यालय को भी निशाना बना सकते हैं।

इन घटनाक्रमों के मद्देनजर सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने 18 मई को राम मंदिर की सुरक्षा समीक्षा के लिए अयोध्या का दौरा किया। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मंदिर के पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा की। हालांकि, सीआरपीएफ अधिकारियों ने इसे ‘एक नियमित यात्रा’ बताया है।

घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने बताया कि भारत-पाक के बीच सीजफायर के बाद भी खतरे की आशंका बनी हुई है। धार्मिक स्थलों, बिजली स्टेशनों और जलविद्युत परियोजनाओं जैसी संरचनाओं समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा फिर से आकलन करने की आवश्यकता है। नागपुर में आरएसएस मुख्यालय, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा के बांके बिहारी मंदिर भी सुरक्षा आकलन के दायरे में आने की संभावना है।

वायु रक्षा प्रणाली ने हमलों को किया बेअसर

अमृतसर (टि्रन्यू) : सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमले के जवाब में पड़ोसी देश ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की थी। 15 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने स्वदेशी आकाश मिसाइल और एल-70 एयर डिफेंस गन सहित भारत की वायु रक्षा प्रणाली का प्रदर्शन करते हुए यह बात कही। स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने के लिए दागी गयी पाक मिसाइलों और ड्रोन को इन हथियारों ने ही नाकाम किया। सैन्य अधिकारी ने कहा कि इस दिशा में ड्रोन और मिसाइलों की बौछार से स्पष्ट था कि अमृतसर क्षेत्र में पाकिस्तानी हमले का मुख्य लक्ष्य स्वर्ण मंदिर था। हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने सैन्य प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर लक्षित सभी हमलों को रोकते हुए उन्हें बेअसर कर दिया।

बीटिंग रिट्रीट आज से होगा बहाल : अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में अटारी-वाघा, हुसैनवाला और सादिकी सीमा चौकियों पर बीटिंग रिट्रीट समारोह मंगलवार से फिर शुरू होने जा रहे हैं। पहलगाम में आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय हमलों के बीच बीएसएफ ने तीनों जगहों पर समारोह रोक दिया था।

Advertisement