ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gold Smuggling Case : रान्या राव ने DRI पर मारपीट और जबरन हस्ताक्षर कराने का लगाया आरोप, कहा- मैं इस मामले में निर्दोष हूं

पहले से लिखे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया
Advertisement

बेंगलुरु, 15 मार्च (भाषा)

सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या ने आरोप लगाया कि राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने उससे मारपीट की और उसे खाली व पहले से लिखे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया।

Advertisement

मैं इस मामले में निर्दोष हूं

रान्या ने बेंगलुरु में डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को संबोधित छह मार्च को लिखे एक पत्र में दावा किया कि उन पर झूठा मामला थोपा गया है। उन्होंने पत्र में कहा कि दुबई से लौटने पर उनके खिलाफ 14 किलोग्राम से अधिक सोना ले जाने का गलत आरोप लगाया गया था। आपके अधिकारियों ने मुझे यह बताने की अनुमति नहीं दी कि मैं इस मामले में निर्दोष हूं।

40 खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया

अभिनेत्री ने दावा किया कि हिरासत में लिए जाने से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक उसे 10 से 15 बार थप्पड़ मारे गए। बार-बार मारपीट और थप्पड़ मारे जाने के बावजूद मैंने उनके (DRI अधिकारियों) द्वारा तैयार किए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। उन्हें पहले से कुछ लिखे 50 से 60 और लगभग 40 खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया।

अधिकारियों में से एक ने मुझसे कहा कि अगर वह हस्ताक्षर नहीं करेगी तो वे मेरे पिता का नाम और पहचान उजागर कर देंगे, भले ही हम जानते हैं कि वह इसमें शामिल नहीं हैं। रान्या पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। रान्या ने ‘माणिक्य' सहित कई फिल्मों में भी अभिनय किया है।

2.67 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की

वहीं डीआरआई ने पहले एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि दुबई से आने पर 3 मार्च को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या के पास से 12.56 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें जब्त की गई थीं। रान्या के आवास की तलाशी के बाद अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDirectorate of Revenue IntelligenceGold Smuggling CaseHindi NewsKannada actress Harshvardhini Ranyalatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज