ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gold Smuggling Case : DGP रैंक के अधिकारी से पूछताछ, रिपोर्ट 2 दिनों में कर्नाटक सरकार को सौंपे जाने की संभावना 

सरकार ने समिति को इसे एक सप्ताह के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है
Advertisement
बेंगलुरु, 17 मार्च (भाषा)

Gold Smuggling Case : डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव से उनकी सौतेली बेटी और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में सोमवार को पूछताछ की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता के नेतृत्व वाली जांच टीम ने उनका बयान दर्ज किया। एक सूत्र ने बताया, "रिपोर्ट अगले दो दिनों में कर्नाटक सरकार को सौंपे जाने की संभावना है। सरकार ने रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है।"
कर्नाटक सरकार ने 10 मार्च को रान्या की कथित सोना तस्करी गतिविधियों में राव की संभावित संलिप्तता की जांच के लिए गुप्ता को नियुक्त किया था। एक दिन पहले राज्य सरकार ने डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था।
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDirectorate of Revenue IntelligenceGold Smuggling CaseHindi NewsKannada actress Harshvardhini Ranyalatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज