ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gold-Silver Rate Today : मजबूत हाजिर मांग से सोने की वायदा कीमतों में तेजी, जानें चांदी का रेट

Gold-Silver Rate Today : मजबूत हाजिर मांग से सोने की वायदा कीमतों में तेजी, जानें चांदी का रेट
Advertisement

नई दिल्ली, 7 जनवरी (भाषा)

Gold-Silver Rate Today : मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 108 रुपये की तेजी के साथ 77,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

Advertisement

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 108 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 11,986 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.19 प्रतिशत चढ़कर 2,641.43 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी की कीमत बढ़ी

कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमतें 256 रुपए चढ़कर 90,810 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध का भाव 256 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 90,810 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें कुल 28,164 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30.13 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Advertisement
Tags :
Business NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGold Rate TodayGold-Silver Rate TodayHindi Newslatest newsSilver Rate Todayदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज