दिल्ली में सोना रिकाॅर्ड 85 हजार पार
नयी दिल्ली, 3 फरवरी (एजेंसी) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 85300 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा...
Advertisement
नयी दिल्ली, 3 फरवरी (एजेंसी)
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 85300 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 148 रुपये की तेजी के साथ 82,452 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 148 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,452 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,568 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

