Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Goddess of Justice: सुप्रीम कोर्ट लाइब्रेरी में आंखों पर बिना पट्टी और तलवार के ‘न्याय की देवी' की नई प्रतिमा स्थापित

न्यायाधीशों के पुस्तकालय में लगाई गयी छह फुट ऊंची इस प्रतिमा के हाथ में तलवार नहीं है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Nyay ki Devi: सुप्रीम कोर्ट में लगी नई प्रतिमा (सफेद रंग में)। फोटो स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा)

Goddess of Justice: भारत के सुप्रीम कोर्ट में ‘न्याय की देवी' की नयी प्रतिमा लगाई गयी, जिसके एक हाथ में तराजू और दूसरे हाथ में संविधान की पुस्तक है। न्यायाधीशों के पुस्तकालय में लगाई गयी छह फुट ऊंची इस प्रतिमा के हाथ में तलवार नहीं है।

Advertisement

सफेद पारंपरिक पोशाक पहने ‘न्याय की देवी' की आंखों पर पट्टी और हाथ में तलवार नहीं है हालांकि सिर पर मुकुट सजाया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने बताया कि इस बदलाव से न्याय देने के तरीके में ‘कोई महत्वपूर्ण बदलाव' नहीं आया है।

द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “न्याय की देवी' की इस प्रतिमा में बदलाव करने से कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं आया है। आंखों पर पट्टी का मतलब यह नहीं था कि आंख बंद करके न्याय दिया जाता था। इसका वास्तव में मतलब पक्षपात और पूर्वाग्रहों के प्रति अंधापन था। अब देवी की आंखों पर पट्टी नहीं है। इसका मतलब अब भी यह है कि न्यायाधीशों को दुनिया और देश को देखना चाहिए लेकिन उन्हें बुराइयों के आगे नहीं झुकना चाहिए।”

वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने नयी प्रतिमा की भारतीयता की सराहना करते हुए कहा कि आंखों पर से पट्टी हटाने के पीछे का विचार देखना ‘दिलचस्प' होगा। इसके बारे में भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने पूर्व में कहा था कि इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि कानून अंधा होता है।

Advertisement
×