Goa Tourism : गोवा बना टूरिस्ट की फेवरेट डेस्टीनेशन, 6 महीने में पहुंचे 54 लाख पर्यटक
Goa Tourism : गोवा ने 2025 के पहले छह महीनों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि दर्ज की। गोवा पर्यटन विभाग के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि जनवरी से जून के बीच कुल 54.55 लाख पर्यटकों ने गोवा का दौरा किया।
इसमें 51.84 लाख घरेलू और 2.71 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटक शामिल थे। प्रवक्ता ने कहा, ''जनवरी सबसे अच्छा महीना साबित हुआ, जिसमें 10.56 लाख पर्यटक आए, जिनमें 9.86 लाख घरेलू और लगभग 70,000 विदेशी पर्यटक शामिल थे। इसके बाद फरवरी में 9.05 लाख और मार्च में 8.89 लाख पर्यटक आए पर्यटक आए।''
अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में 8.42 लाख, मई में 9.27 लाख और जून में कुल 8.34 लाख पर्यटक आए। बयान में बताया गया, ''गोवा में पर्यटकों की संख्या का आंकड़ा 2025 की पहली छमाही में उल्लेखनीय ऊंचाइयों को छू गया, जिससे भारत के सबसे पसंदीदा और उभरते पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत हुई है।''
गोवा के पर्यटन निदेशक केदार नाइक ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार अभियान तेज हुए हैं, तथा बेहतर हवाई अड्डे और परिवहन सुविधाओं का लाभ भी राज्य को मिला है।