ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Goa Paragliding Accident : उत्तरी गोवा में ‘पैराग्लाइडिंग' के वक्त हुई दुर्घटना, महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत

Goa Paragliding Accident : उत्तरी गोवा में ‘पैराग्लाइडिंग' के वक्त हुई दुर्घटना, महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत
Advertisement

पणजी, 19 जनवरी (भाषा)

Goa Paragliding Accident : उत्तरी गोवा में ‘पैराग्लाइडिंग' के वक्त खड्ड में गिरने से एक महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे केरी गांव में हुई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुणे निवासी शिवानी डाबले और उनके प्रशिक्षक सुमल नेपाली (26) की केरी पठार में दुर्घटना में मौत हो गई। प्रशिक्षक नेपाली नागरिक था।

अधिकारी ने बताया कि दाबले ने ‘पैराग्लाइडिंग' के लिए जिस ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी' से बुकिंग कराई थी वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘पैराग्लाइडर' खड्ड में गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मंद्रेम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsgoa accidentgoa Newsgoa paragliding accidentHindi Newslatest newsParagliding Accidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज