मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड : इंटरपोल ने दो मालिकों के खिलाफ जारी किया ‘ब्लू नोटिस’

इंटरपोल ने गोवा के एक नाइट क्लब के मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ जारी किया है, ताकि उनके ठिकानों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस क्लब में भीषण आग...
गोवा में अवैध ढांचे को ध्वस्त करता बुलडोजर। -प्रेट्र
Advertisement

इंटरपोल ने गोवा के एक नाइट क्लब के मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ जारी किया है, ताकि उनके ठिकानों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद सौरभ तथा गौरव देश छोड़कर भाग गए थे।

गोवा पुलिस ने अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ ‘इंटरपोल ब्लू नोटिस’ जारी करने के लिए सीबीआई से संपर्क किया था। अधिकारियों ने बताया कि यह माना जा रहा है कि सौरभ तथा गौरव घटना के कुछ घंटे बाद ही थाईलैंड के फुकेत भाग गये थे। पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में नाइट क्लब के 20 कर्मचारी और पांच पर्यटक शामिल हैं, जिनमें से चार दिल्ली से थे जबकि पांच घायलों का सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में इलाज जारी है। ‘इंटरपोल ब्लू नोटिस’ किसी आपराधिक जांच के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए जारी किया जाता है। सीबीआई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ जारी करने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया था। भगोड़ों को हिरासत में लेने के प्रावधान वाला ‘रेड नोटिस’ केवल आरोप पत्र दाखिल होने तथा वांछित व्यक्ति के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद ही जारी किया जा सकता है।

Advertisement

अवैध गतिविधियों के खिलाफ लड़ रहे ‘असली’ प्लॉट मालिक

पणजी : प्लाॅट के मूल मालिक प्रदीप घाड़ी अमोणकर ने दावा किया कि वह पिछले 20 साल से इस नाइट क्लब की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने 1994 में यह जमीन खरीदी थी और 2004 में सुरिंदर कुमार खोसला के साथ बिक्री समझौता किया था, जो भुगतान न करने के कारण रद्द हो गया। इसके बावजूद खोसला ने जमीन पर नाइट क्लब शुरू कर दिया, जिसे बाद में ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा ने ले लिया। उन्होंने पंचायत में शिकायत दर्ज कराई थी। पंचायत ने नोटिस भी जारी किया, लेकिन खोसला ने उस आदेश पर स्थगन प्राप्त कर लिया।

Advertisement
Show comments