Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश आैर देश में छा गयीं लड़कियां

हरियाणा 12वीं में बेटियों का बोलबाला, 85.66 प्र.श. विद्यार्थी पास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
Advertisement

अजय मल्होत्रा/हप्र

भिवानी, 13 मई

Advertisement

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों का दबदबा रहा। मंगलवार को घोषित परिणाम में छात्राओं की पास प्रतिशतता 89.41, जबकि छात्रों की 81.86 रही। छात्राओं का पास प्रतिशत 7.55 फीसदी ज्यादा रहा। कैथल के सरकारी स्कूल सिओन माजरा के अर्पणदीप ने 500 में से 497 अंक लेकर टॉप किया। परीक्षा में 85.66 फीसदी विद्यार्थी पास हुए।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. पवन कुमार व सचिव मुनीष नागपाल ने बताया कि सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 84.67 रहा और निजी स्कूलों का 86.98 प्रतिशत रहा। जींद जिला टॉप तथा जिला नूंह सबसे नीचे रहा। जींद के 91 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए, जबकि नूंह जिले के 45 प्रतिशत विद्यार्थी ही पास हाे सके हैं।

बोर्ड सेक्रेटरी मुनीष नागपाल ने बताया कि 12वीं में मैथ विषय में 6 ग्रेस अंक दिए गए हैं। 12वीं कक्षा की स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 फीसदी रहा। ओपन स्कूल के फ्रेश कैटेगरी का परिणाम 36.35 व ओपन स्कूल के रि-अपीयर का 49.93 प्रतिशत रहा।

ये रहे टॉपर

1. अर्पणदीप सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिओन माजरा, कैथल

2. करीना, रचना सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनोली, सोनीपत

2. याशिका, एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना, जींद

3. सरोज, बीएम मॉडल स्कूल नरवाना, जींद

लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं : ढांडा

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि प्रदेश की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। लड़कियां खेलों में भी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि लड़कियों को भी उच्च शिक्षा दिलाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 अक्तूबर तक प्रदेश में 105 राजकीय महाविद्यालय थे। वर्तमान में 184 हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 79 राजकीय महाविद्यालय खोले गए, जिनमें से 30 केवल लड़कियों के हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र में सभी जगह प्रवेश नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर किये गये हैं, जिसका विद्यार्थियों को फायदा होगा।

Advertisement
×