Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोहित की जगह गिल वनडे टीम के कप्तान

आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अहमदाबाद में शनिवार को वेस्टइंडीज से मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल, टीम के साथी रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार के साथ जश्न मनाते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बड़े बदलाव के तहत रोहित शर्मा को एक दिवसीय टीम की कप्तानी से हटाकर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आगामी आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी है। बीसीसीआई द्वारा शनिवार को घोषित 15 सदस्यीय टीम में रोहित और विराट कोहली को शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। यशस्वी जायसवाल की वनडे टीम में वापसी हुई है।

तीन मैचों की वनडे शृंखला में 19 से 25 अक्तूबर के बीच सिडनी, एडीलेड और मेलबर्न में मुकाबला होगा। उसके बाद पांच मैचों की टी20 शृंखला होनी है। चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने कहा कि यह व्यवहारिक तौर पर संभव नहीं है कि तीन प्रारूपों में तीन कप्तान हों। इससे रणनीति बनाना मुश्किल हो जाता है।

Advertisement

आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल , यशस्वी जायसवाल।

Advertisement

भारतीय टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया

अहमदाबाद (एजेंसी) : उपकप्तान रविंद्र जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट में तीन दिन के भीतर ही एक पारी और 140 रन से हरा दिया। भारत ने पहली पारी कल के स्कोर पांच विकेट पर 448 रन पर घोषित करके 286 रन की बढ़त बना ली थी। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 45.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। नाबाद शतक जमाने वाले जडेजा ने दूसरी पारी में 54 रन देकर चार विकेट लिए। दूसरा टेस्ट 10 अक्तूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।

Advertisement
×