मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ghee Price : GST घटने से 30 रुपये सस्‍ता हुआ था दिग्‍गज ब्रांड का घी, कंपनी ने अब बढ़ाए 90 रुपये

Ghee Price :  बेंगलुरु कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) ने नंदिनी घी की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। अब उपभोक्ताओं को इसके लिए 700 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे। केएमएफ अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय...
Advertisement
Ghee Price :  बेंगलुरु कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) ने नंदिनी घी की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। अब उपभोक्ताओं को इसके लिए 700 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे।

केएमएफ अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती लागत के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ वैश्विक स्तर पर भी, मांग के कारण कीमतें बढ़ रही हैं। हमारे घी के दाम सबसे कम दरों में से हैं और वैश्विक बाजार के रुझानों के अनुरूप ढलने एवं आर्थिक व्यवहार्यता बनाए रखने के लिए यह संशोधन आवश्यक है।''

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में हाल ही में की गई कटौती के कारण नंदिनी घी की कीमत 640 रुपये प्रति लीटर से घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Ghee expensiveGhee priceGST on GheeHindi NewsNandini Ghee priceघी की कीमतघी पर जीएसटीघी महंगानंदिनी घी की कीमतहिंदी समाचार
Show comments