Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अंतरिक्ष में हुआ जीवन का अंकुरण : सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण स्थिति में बीज अंकुरित हुए- इसरो

अंतरिक्ष में हुआ जीवन का अंकुरण : सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण स्थिति में बीज अंकुरित हुए- इसरो
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 4 जनवरी (भाषा)

इसरो ने शनिवार को कहा कि ‘पीएसएलवी-सी60 पीओईएम-4 प्लेटफॉर्म' पर अंतरिक्ष में भेजे गए लोबिया के बीज मिशन के प्रक्षेपण के चार दिन के भीतर सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण परिस्थितियों में अंकुरित हो गए हैं।

Advertisement

अंतरिक्ष एजेंसी ने सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण स्थितियों में पौधों के विकास का अध्ययन करने के लिए विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के कक्षीय पादप अध्ययन (सीआरओपीएस) प्रयोग के लिए ‘कॉम्पैक्ट रिसर्च मॉड्यूल' के हिस्से के रूप में लोबिया के आठ बीज भेजे।

इसरो ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरिक्ष में हुआ जीवन का अंकुरण! ‘पीएसएलवी-सी60 पीओईएम-4' के माध्यम से वीएसएससी के सीआरओपीएस प्रयोग में 4 दिन में लोबिया के बीज सफलतापूर्वक अंकुरित हुए। जल्द ही पत्तियां निकलने की उम्मीद है।''

पीएसएलवी-सी60 मिशन ने 30 दिसंबर की रात दो स्पेडेक्स उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया था। ‘पीओईएम-4' प्लेटफॉर्म को ले जाने वाले रॉकेट का चौथा चरण मंगलवार से 350 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है। इस दौरान कक्षा में 24 प्रयोग किए जा रहे हैं।

Advertisement
×