जनरल चौहान ने उत्तरी व पश्चिमी कमान में की संभावित युद्ध की ‘रणनीतिक समीक्षा’
नयी दिल्ली, 25 मई (एजेंसी) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के उत्तरी और पश्चिमी कमान में युद्ध की तैयारियों की रणनीतिक समीक्षा की। अभियान के दौरान प्रमुख भूमिका निभाने वाली...
नयी दिल्ली, 25 मई (एजेंसी)
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के उत्तरी और पश्चिमी कमान में युद्ध की तैयारियों की रणनीतिक समीक्षा की। अभियान के दौरान प्रमुख भूमिका निभाने वाली दो महत्वपूर्ण कमानों के अलग-अलग दौरों में जनरल चौहान ने समग्र तालमेल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्यों को समय पर पूरा करने की सराहना की।
सेना के मुताबिक, सीडीएस ने रणनीतिक समीक्षा और परिचालन मूल्यांकन करते हुए ‘उभरते खतरों’ से निपटने के लिए सेवाओं में निरंतर सतर्कता, संयुक्तता और तालमेल के महत्व पर जोर दिया। शीर्ष सैन्य अधिकारी ने दोनों कमानों से ‘शत्रु’ द्वारा निशाना बनाए गए नागरिकों के पुनर्वास में भी मदद करने का आह्वान किया। सेना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में उत्तरी कमान के मुख्यालय में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने जनरल चौहान को परिचालन तैयारियों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद के खात्मे के प्रयासों की जानकारी दी।

