Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जेन ज़ी नेताओं की राष्ट्रपति से वार्ता, अंतरिम सरकार के गठन पर असमंजस

नेपाल में संकट...राजनीतिक तस्वीर धुंधली
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नेपाल में तख्तापलट के बाद नए अंतरिम पीएम की तलाश जारी है। प्रदर्शनकारी ‘जेन ज़ी’ समूह के प्रतिनिधियों की नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल के साथ भद्रकाली स्थित सेना मुख्यालय में अंतरिम सरकार के नेता का नाम तय करने के लिए बातचीत जारी रही। सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारी जेन ज़ी समूह पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की, काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह और दो अन्य के नाम पर अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए विचार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार हालांकि चीफ जस्टिस रहीं सुशीला कार्की ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब उनकी जगह कुलमन घिसिंग का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि जेन-जी ने ही कुलमन घिसिंग का नाम आगे बढ़ाया है। कुलमन घिसिंग नेपाल में लोडशेडिंग खत्म करने के लिए ‘हीरो’ माने जाते हैं। वह कुशल प्रशासक और गैर-राजनीतिक व्यक्ति हैं।

बैठक के दौरान सेना मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में युवा बेसब्री से फैसला सुनने का इंतजार करते दिखे। बुधवार को भी इसी तरह की एक बैठक हुई थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला।

Advertisement

विशेष विमान से 144 तेलुगु लोगों को भारत पहुंचाया

अमरावती : आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री नारा लोकेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि 144 तेलुगु लोगों को काठमांडू से विशेष विमान के जरिए विशाखापत्तनम और तिरुपति सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया।

भारतीय सुरक्षाबलों ने जेल तोड़कर भागे 60 संदिग्धों को पकड़ा

नयी दिल्ली : भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा करने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विभिन्न स्थानों से लगभग 60 लोगों को पकड़ा है। इनमें से ज़्यादातर नेपाली हैं, जिन पर अपने देश में अशांति के दौरान जेल तोड़कर भागने का संदेह है। अधिकारियों ने बताया कि एसएसबी के जवानों ने पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा चौकियों से इन्हें पकड़ा है। उन्होंने बताया कि इन्हें संबंधित राज्य पुलिस बलों को सौंप दिया गया है । वहीं, सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच बृहस्पतिवार को एक जेल में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान तीन कैदियों की मौत हो गई, जबकि अब तक दो दर्जन से अधिक जेलों से 15,000 से अधिक कैदी फरार हो चुके हैं।

Advertisement
×