मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gaza Peace Talks गाजा में शांति की दिशा में बड़ा कदम, मोदी ने ट्रंप के नेतृत्व की सराहना की

Gaza Peace Talks प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गाजा में शांति प्रयासों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका की सराहना की। मोदी ने कहा कि क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में हो रही ‘निर्णायक’ प्रगति बेहद...
Advertisement

Gaza Peace Talks प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गाजा में शांति प्रयासों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका की सराहना की। मोदी ने कहा कि क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में हो रही ‘निर्णायक’ प्रगति बेहद महत्वपूर्ण है और भारत हर संभव सहयोग देगा।

मोदी ने हमास की ओर से इजराइली बंधकों की रिहाई के संकेतों को ‘आशा की किरण’ बताते हुए कहा कि यह कदम लंबे समय से जारी संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों में एक अहम पड़ाव साबित होगा। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘भारत शांति की दिशा में किए गए सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।’

Advertisement

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में इजराइल और हमास के बीच दो वर्ष से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए एक शांति योजना पेश की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हमास ने कहा कि वह बंधकों को छोड़ने और कुछ प्रशासनिक अधिकार अन्य फलस्तीनियों को सौंपने के लिए तैयार है, हालांकि योजना के अन्य पहलुओं पर अभी और विचार-विमर्श की जरूरत है।

 

Advertisement
Tags :
‘बंधक’‘मोदीceasefireGazaHamasHostage ReleaseIndia US relationsIsraelMiddle eastmodiPalestinepeace talkstrumpइजराइलगांजाट्रंपफलस्तीनभारत अमेरिका संबंधमध्य पूर्वयुद्धविरामशांति प्रयासशांति योजनाहमास
Show comments