मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gaza Peace Resolution : गाजा प्रस्ताव का समर्थन करने पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- ट्रंप को खुश करने के लिए पीएम मोदी ने बदला रुख

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को खुश करने के लिए गाजा प्रस्ताव का समर्थन किया : कांग्रेस
Advertisement

Gaza Peace Resolution : कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित गाजा शांति प्रस्ताव को लेकर बुधवार को सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि ट्रंप को खुश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका समर्थन किया, लेकिन गाजा में नरसंहार पर वह चुप रहे जो "नैतिक कायरता" है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "अपने अच्छे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप को खुश करने और अपने दूसरे अच्छे मित्र बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा के लिए घोषित नयी 20 सूत्री योजना का स्वागत किया है। लेकिन इस योजना पर बुनियादी और चिंताजनक सवाल अब भी बने हुए हैं।"

Advertisement

उन्होंने सवाल किया, " प्रस्तावित प्रशासनिक ढांचे में गाजा के लोग स्वयं कहां हैं? एक पूर्ण रूप से मान्यता प्राप्त फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना के लिए रोडमैप (रूपरेखा) कहां है?" रमेश ने कहा कि अमेरिका और इजराइल कब तक फ़लस्तीनी राष्ट्र के दर्जे की अनदेखी करते रहेंगे, जिसे संयुक्त राष्ट्र के 157 सदस्य देशों ने पहले ही मान्यता दे दी है-और जिसकी पहल भारत ने नवंबर 1988 में की थी?

उन्होंने यह सवाल भी किया कि पिछले बीस महीनों में गाजा में हुए नरसंहार के लिए जवाबदेही कहां है? कांग्रेस नेता ने दावा किया, "प्रधानमंत्री ने उन भयावह अत्याचारों पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है, जिनमें गाजा के हजारों निर्दोष नागरिकों की जान गई है। यह अत्यंत घोर नैतिक कायरता है और उस हर मूल्य और आदर्श के साथ विश्वासघात है, जिसके लिए भारत खड़ा रहा है।"

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonald TrumpGaza massacreGaza peace resolutionGaza resolutionHindi NewsJairam Rameshlatest newsPM Narendra ModiUS Presidentकांग्रेसजयराम रमेशदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार
Show comments