Gaza Peace Plan प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्रंप की गाजा शांति योजना का स्वागत
Gaza Peace Plan प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष समाप्त कराने संबंधी योजना का स्वागत किया है। मोदी ने कहा कि यह पहल फलस्तीनी और इजराइली नागरिकों के साथ-साथ पूरे पश्चिम एशियाई क्षेत्र में स्थायी...
Gaza Peace Plan प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष समाप्त कराने संबंधी योजना का स्वागत किया है। मोदी ने कहा कि यह पहल फलस्तीनी और इजराइली नागरिकों के साथ-साथ पूरे पश्चिम एशियाई क्षेत्र में स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा संघर्ष को खत्म करने की एक व्यापक योजना की घोषणा की। इस मौके पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद थे। ट्रंप ने कहा कि इजराइल इस योजना से सहमत है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हमास इन शर्तों को स्वीकार करेगा या नहीं।
मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हम गाजा में संघर्ष को समाप्त कराने संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप की एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह फलस्तीनी और इजराइली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है।’ प्रधानमंत्री ने यह भी आशा व्यक्त की कि सभी संबंधित पक्ष इस पहल का समर्थन करेंगे और शांति सुनिश्चित करने के प्रयास में एकजुट होंगे।
वैश्विक महत्व
- इस योजना को लेकर अंतरराष्ट्रीय हलकों में गहरी रुचि है।
- पश्चिम एशिया लंबे समय से संघर्ष और अस्थिरता से जूझ रहा है।
- भारत ने हमेशा शांति और संवाद को प्राथमिकता दी है और इस बार भी मोदी ने स्पष्ट किया कि आपसी सहयोग ही दीर्घकालिक समाधान का मार्ग है।