मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gaza Conflict : PM मोदी ने गाजा ट्रंप की योजना का किया स्वागत, कहा- उम्मीद है सभी संबंधित पक्ष होंगे एकजुट

हमास ने अब तक इस समझौते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -प्रेट्र
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष को समाप्त कराने संबंधी योजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह फलस्तीन और इजराइल के लोगों के साथ-साथ पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक शांति, सुरक्षा व विकास का जरिया बनेगी। मोदी ने आशा व्यक्त की कि "सभी संबंधित पक्ष" संघर्ष खत्म करने तथा शांति सुनिश्चित करने के लिए ट्रंप की पहल का समर्थन करेंगे।

ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच वार्ता के बाद प्रस्तुत की गई इस योजना में गाजा में युद्ध तत्काल खत्म करने, हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करने और गाजा के असैन्यीकरण का प्रस्ताव है। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हम गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए घोषित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप की व्यापक योजना का स्वागत करते हैं। यह फलस्तीनी और इजराइली लोगों के साथ-साथ पश्चिम एशिया क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक शांति, सुरक्षा और विकास का जरिया बनेगी।

Advertisement

हम आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के लिए एकजुट होंगे। हमास ने अब तक इस समझौते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 8 मुस्लिम बहुल देशों और फलस्तीनी प्राधिकरण ने इस योजना का स्वागत किया है। 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइली शहरों पर हमास के हमला करने और लगभग 1,200 लोगों की हत्या के बाद इजराइल ने गाजा पर हमले शुरू किए थे। हमास ने 251 लोगों को बंधक भी बना लिया था और उनमें से 50 से ज़्यादा अब भी उसकी गिरफ्त में हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से इजराइली हमलों में 66,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। भोजन और दवाओं की कमी के कारण गाजा एक बड़े मानवीय संकट से जूझ रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले महीने कहा था कि गाजा में कुपोषण की दर "खतरनाक स्तर" पर पहुंच गई है। चीन के साथ-साथ कई यूरोपीय देशों ने भी गाजा के लिए ट्रंप की शांति योजना का स्वागत किया है। योजना की घोषणा के कुछ घंटों बाद, ट्रंप ने कहा कि वह हमास को इस योजना पर प्रतिक्रिया देने के लिए तीन से चार दिन का समय दे रहे हैं।

Advertisement
Tags :
benjamin netanyahuDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonald TrumpGaza ConflictHamasHindi Newslatest newsNarendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments