मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गाजा में युद्धविराम समझौता लागू : इस्राइली सेना

इस्राइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि गाजा पट्टी के लिए इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू हो गया है। यह घोषणा इस्राइल के मंत्रिमंडल द्वारा गाजा पट्टी में युद्धविराम, शेष बंधकों और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की...
Advertisement

इस्राइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि गाजा पट्टी के लिए इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू हो गया है। यह घोषणा इस्राइल के मंत्रिमंडल द्वारा गाजा पट्टी में युद्धविराम, शेष बंधकों और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को मंजूरी देने के कुछ घंटों बाद आयी। मध्य गाजा के वादी गाजा में इकट्ठा हुए हज़ारों लोग सेना की घोषणा के बाद उत्तर की ओर चल पड़े। इससे पहले, फलस्तीनियों ने शुक्रवार सुबह पूरे गाजा में भारी गोलाबारी की सूचना दी थी। हालांकि बाद में किसी बड़ी बमबारी की खबर नहीं आयी। यह संघर्षविराम दो साल से जारी विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसने गाजा के अधिकतर हिस्सों को मलबे में तब्दील कर दिया, पश्चिम एशिया को अस्थिर कर रखा था। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि युद्धविराम समझौते का समर्थन और निगरानी करने में मदद के लिए वे एक व्यापक अंतर्राष्ट्रीय टीम के हिस्से के रूप में लगभग 200 सैनिकों को इस्राइल भेजेंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments