मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gautam Gambhir Case : गौतम गंभीर को बड़ी राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज किया कोविड दवा केस

दिल्ली हाई कोर्ट ने गौतम गंभीर के खिलाफ कोविड दवाओं के अवैध भंडारण की शिकायत खारिज की
Advertisement

Gautam Gambhir Case : दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर, उनके एक संगठन और अन्य के खिलाफ महामारी के दौरान कोविड-19 दवाओं के ‘अवैध' भंडारण और वितरण के लिए आपराधिक शिकायत खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने अपने आदेश में कहा कि आपराधिक शिकायत रद्द की जाती है। हाई कोर्ट ने यह आदेश उस अर्जी पर दिया जिसमें गंभीर, उनकी पत्नी, मां और संगठन के खिलाफ निचली अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती दी गई थी और आपराधिक शिकायत को रद्द करने का अनुरोध किया गया था।

Advertisement

दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने पूर्वी दिल्ली के तत्कालीन सांसद गौतम गंभीर, उनके गैर लाभकारी संगठन, उसकी सीईओ अपराजिता सिंह और गंभीर की मां सीमा गंभीर और पत्नी नताशा गंभीर के खिलाफ औषधि एवं कॉस्मेटिक्स अधिनियम की धारा 18(सी) के साथ धारा 27(बी)(2) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।

सीमा गंभीर और नताश गंभीर इस संगठन की न्यासी हैं। धारा 18(सी) बिना लाइसेंस के दवाओं को उत्पादन, बिक्री और वितरण पर रोक लगाती है, जबकि धारा 27(बी)(2) के तहत बिना वैध लाइसेंस के दवाएं बेचने और वितरण पर जेल की सजा का प्रावधान है।

Advertisement
Tags :
CoronavirusCovid 19Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGautam GambhirGautam Gambhir CaseHindi NewsIndian Cricketlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments