Gas Leak in Spain : स्पेन में संदिग्ध गैस रिसाव से विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, 25 घायल
विस्फोट के बाद खोजी कुत्तों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया
Advertisement
Gas Leak in Spain : स्पेन की राजधानी मेड्रिड में एक इमारत में संदिग्ध गैस रिसाव से हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 25 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी रविवार को शहर की आपात सेवाओं ने दी।
प्राधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुए विस्फोट के बाद खोजी कुत्तों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें एक व्यक्ति का शव मिला। स्पेन की समाचार एजेंसी ‘ईएफई' ने कहा कि अग्निशमन दल को आशंका है कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है।
Advertisement
हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है। अग्निशमन विभाग के प्रमुख जेवियर रोमेरो ने बताया कि शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे तीन मंजिला इमारत की निचली मंजिल पर विस्फोट हुआ। इसके बाद मलबे से 4 लोगों को बाहर निकाला गया। धमाके में एक कैफे, एक दुकान और अन्य संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।
Advertisement
×