गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
उत्तरकाशी, 14 नवंबर (एजेंसी) उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र के चारधामों के रूप में प्रसिद्ध मंदिरों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट मंगलवार को अन्नकूट पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए। सर्दियों में छह माह...
Advertisement
उत्तरकाशी, 14 नवंबर (एजेंसी)
उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र के चारधामों के रूप में प्रसिद्ध मंदिरों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट मंगलवार को अन्नकूट पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए। सर्दियों में छह माह मंदिर के बंद रहने के दौरान श्रद्धालु मां गंगा की पूजा अर्चना उनके शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव में कर सकेंगे । गंगोत्री मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के कपाट अपराह्न 11.45 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए । बुधवार को भैया दूज के अवसर पर केदारनाथ तथा यमुनोत्री के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे जबकि बदरीनाथ के कपाट 18 नवंबर को बंद होंगे।
Advertisement
Advertisement