मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विमानों के ईंधन की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 23 जून (एजेंसी) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए भेजे जा रहे टैंकरों से विमानों के ईंधन (एटीएफ) की चोरी कर उसे खुले बाजार में ‘मिनरल टरपेंटाइन ऑयल’ (एमटीओ) के रूप में बेचने...
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 जून (एजेंसी)

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए भेजे जा रहे टैंकरों से विमानों के ईंधन (एटीएफ) की चोरी कर उसे खुले बाजार में ‘मिनरल टरपेंटाइन ऑयल’ (एमटीओ) के रूप में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने का सोमवार को दावा किया। पुलिस ने दावा किया कि इससे हर महीने सरकारी खजाने को 1.62 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था। पुलिस ने बताया कि रविवार को मिली एक गुप्त सूचना के बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह तीन साल से अधिक समय से ऐसा कर रहा था। पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और दो अन्य को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि यह गिरोह प्रतिदिन अनुमानित 5,000 लीटर ईंधन की चोरी कर सरकारी खजाने को प्रति माह 1.62 करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगा रहा था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने बताया, ‘एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) को टैंकर के जरिए बहादुरगढ़ (हरियाणा) में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के आसौदा डिपो से आईजीआई हवाई अड्डे पर आपूर्ति के लिए भेजा गया था। हालांकि, टैंकर चालकों ने ट्रांसपोर्टर और गोदाम मालिक की मिलीभगत से ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) ट्रैकिंग डेटा में हेरफेर किया और टैंकरों को मुंडका में एक गुप्त स्थान पर भेज दिया।’ उन्होंने बताया कि टैंकरों पर लगे सुरक्षा तालों को डुप्लीकेट चाबियों का उपयोग कर खोल दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
विमानों के ईंधन