मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ganesh Utsav 2025 : अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के लिए BMC तैयार, 10,000 कर्मचारी किए तैनात

गणेश मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में करें, ताकि प्राकृतिक जलस्रोतों में प्रदूषण कम हो सके
Advertisement

Ganesh Utsav 2025 : बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने 10 दिवसीय गणेश उत्सव के अंतिम दिन, शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मूर्तियों के सुचारु विसर्जन के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। स्थिति को संभालने के लिए 10,000 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

शहर भर में 70 प्राकृतिक जलाशयों और 298 कृत्रिम तालाबों में विसर्जन की व्यवस्था की गई है। बीएमसी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घर और सोसाइटी की गणेश मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में करें, ताकि प्राकृतिक जलस्रोतों में प्रदूषण कम हो सके। अगस्त से अक्टूबर के मानसून महीनों में मुंबई के समुद्री तटों पर ‘ब्लू बटन जेलीफिश' और ‘स्टिंगरे' की संख्या बढ़ जाती है।

Advertisement

इसे ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे मूर्ति विसर्जन के दौरान ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे समुद्री जीवों को नुकसान या परेशानी हो। बीएमसी ने यह भी सलाह दी है कि यदि जेलीफिश काट ले या कोई अन्य चोट लगे, तो लोग तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा या संबंधित अधिकारियों से चिकित्सा सहायता प्राप्त करें।

प्राकृतिक जलाशयों और कृत्रिम तालाबों पर 2,178 लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं, जबकि किसी भी आपात स्थिति में बचाव कार्य के लिए 56 मोटरबोट की व्यवस्था की गई है। विसर्जन स्थलों पर अग्निशमन वाहन और प्रशिक्षित कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। प्रमुख समुद्र तटों पर 1,175 स्टील प्लेट लगाई गई हैं, ताकि मूर्तियों को ले जाने वाले वाहन रेत में नहीं फंसें। बड़ी मूर्तियों के विसर्जन में सहायता के लिए लगभग 50 ‘जर्मन राफ्ट' (एक प्रकार की छोटी नौका) उपलब्ध कराए गए हैं।

विसर्जन स्थलों पर पुष्प और अन्य सामग्री के निस्तारण के लिए 594 ‘निर्माल्य कलश' लगाए गए हैं। बीएमसी ने 245 नियंत्रण कक्ष, 129 निरीक्षण टावर, और 42 क्रेन भी तैनात किए हैं। स्थानीय निकाय ने यह भी घोषणा की है कि विसर्जन स्थलों पर 236 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र चालू रहेंगे, जहां 115 एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी।

Advertisement
Tags :
Anant ChaturdashiBrihanmumbai Municipal CorporationDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGanesh UtsavGanesh Utsav 2025Hindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments