Ganesh Chaturthi 2025 : गणपति बाप्पा मोरया... सलमान ने परिवार संग की गणेश चतुर्थी की धूमधाम से पूजा
Ganesh Chaturthi 2025 : अभिनेता सलमान खान ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी मां सलमा और पिता सलीम खान के साथ आरती करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।
सलमान (59) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा किया, जिसमें उनका परिवार त्योहार मनाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो की शुरुआत में सलमान के माता-पिता अपने घर पर फूलों से सजी गणपति की मूर्ति के सामने आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में सलमान के भाई अरबाज खान, सोहेल खान, बहनें अलवीरा खान, अर्पिता, पति आयुष शर्मा और उनके बच्चे आहिल व आयत शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं। सलमान के अलावा, अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी बच्चों के साथ आरती करते नजर आए।
View this post on Instagram
सलमान खान की पिछली फिल्म एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर' थी। अभिनेता की आगामी फिल्म 2020 की गलवान घाटी झड़प पर आधारित और अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित ‘बैटल ऑफ गलवान' है।