Game Over ऑनलाइन गेम ने छीनी जिंदगी: 14 लाख रुपये हारकर किशोर ने दी जान
Game Over लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। ऑनलाइन गेम की लत ने एक 13 वर्षीय मासूम को मौत की ओर धकेल दिया। मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवासाढ़ गांव का यश कुमार,...
Game Over लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। ऑनलाइन गेम की लत ने एक 13 वर्षीय मासूम को मौत की ओर धकेल दिया। मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवासाढ़ गांव का यश कुमार, जो छठी कक्षा का छात्र था, सोमवार को फांसी पर झूल गया। वजह-ऑनलाइन गेम खेलते हुए पिता के बैंक खाते से 14 लाख रुपये गंवाना।
यश मोबाइल पर लगातार ऑनलाइन गेम खेलता था। खेल की लत इतनी बढ़ गई कि उसने पिता सुरेश कुमार यादव के खाते से धीरे-धीरे 14 लाख रुपये खर्च कर दिए। सोमवार को जब सुरेश बैंक से पैसे निकालने पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि खाते में कोई रकम शेष नहीं है। बैंक प्रबंधक से मिली पूरी जानकारी ने उन्हें हक्का-बक्का कर दिया।
घर लौटकर सुरेश ने जब यह बात परिवार को बताई, तो यश भी वहीं मौजूद था। पिता की नाराजगी और डर से सहमा यश पढ़ाई का बहाना बनाकर छत पर बने कमरे में चला गया।
बहन की चीख ने तोड़ा सन्नाटा
कुछ देर बाद यश की बहन गुनगुन कमरे में पहुंची। दरवाजा खोलते ही उसका दिल दहल गया। यश फंदे से लटका हुआ था। उसकी चीख सुनते ही पूरा परिवार वहां दौड़ा। यश को नीचे उतारा गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहनलालगंज थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यश ने पिता के बैंक खाते से ऑनलाइन गेम पर भारी रकम खर्च की थी।

