मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Game of Thrones : ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के विवादित सीन पर सोफी टर्नर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जरूरी था वो दृश्य

सोफी टर्नर ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' में विवादास्पद दृश्य का बचाव किया
Advertisement

Game of Thrones : वेबसीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' में सांसा स्टार्क की भूमिका के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री सोफी टर्नर ने हाल ही में कार्यक्रम के विवादास्पद वैवाहिक बलात्कार दृश्य के बारे में बात की है। टर्नर ने ‘फ्लॉन्ट मैगजीन' के साथ एक साक्षात्कार में पांचवें सीजन के ‘अनबोड, अनबेंट, अनब्रोकन' एपिसोड में दिखाए गए उस दृश्य के बार में बात की, जिसमें सांसा का पति रामसे बोल्टन उसका उत्पीड़न करता है।

जब यह एपिसोड प्रसारित किया गया था तो उस समय टर्नर 19 साल की थीं। उन्होंने कहा कि उक्त दृश्य ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय का उल्लेख किया है। अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता था और अब भी यही लगता है कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' ने उन चीजों को उजागर किया है, जिनके बारे में कई लोगों का मानना ​​था कि आप इस तरह की चीजें नहीं दिखा सकते।

Advertisement

मैं यह समझती हूं कि यह परेशान करने वाला हो सकता है। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। मुझे सच में लगा कि हम महिलाओं व उनके उस संघर्ष के साथ न्याय कर रहे थे जो उन्होंने हजारों सालों से पितृसत्ता, वस्तु की तरह देखे जाने और लगातार यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ा है। मैं शायद ही किसी ऐसी महिला को जानती हूं जिसने किसी न किसी तरह से इसका सामना न किया हो।

टर्नर (29) ने जब ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' में अभिनय किया था तब वह सिर्फ 13 साल की थीं। वह पहले के सीजन में भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर चुकी हैं। जब मैं छोटी थी तो मुझे यह लगा था कि पहले या दूसरे सीज़न में एक दृश्य था, जिसमें मैं किसी तरह दुष्कर्म का शिकार होने से बच जाती हूं। मैं उसे पूरी तरह समझ नहीं पाई थी... मैं उसे समझने की कोशिश कर रही थी।

टर्नर ने कहा कि मुझे लगता है अगर गेम ऑफ थ्रोन्स आज रिलीज़ होता तो हमें जरूर कुछ गंभीर चेतावनियां डालनी पड़ेंगी... लेकिन मुझे गेम ऑफ थ्रोन्स का हिस्सा होने पर सचमुच गर्व है। इसमें उस ज़माने में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को बेबाकी से दिखाया गया है। मुझे इस बातचीत का हिस्सा बनने पर गर्व है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGame of ThronesGame of Thrones controversial sceneHindi Newslatest newsSophie TurnerWebseriesदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments