मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gaganyaan Mission पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से कहा: भारत के भविष्य के लिए 40-50 अंतरिक्ष यात्रियों का समूह तैयार हो

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि भारत के गगनयान मिशन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारी उत्साह और दिलचस्पी है। एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक की अपनी यात्रा और कक्षीय प्रयोगशाला...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात करते हुए। -पीटीआई
Advertisement

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि भारत के गगनयान मिशन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारी उत्साह और दिलचस्पी है। एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक की अपनी यात्रा और कक्षीय प्रयोगशाला में किए गए प्रयोगों के अनुभव साझा करते हुए शुक्ला ने कहा कि वैज्ञानिक इस मिशन का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोमवार शाम हुई बातचीत का वीडियो मंगलवार को जारी किया गया। शुक्ला ने कहा, “मेरे मिशन के कई साथी गगनयान मिशन के प्रक्षेपण के बारे में जानना चाहते थे और उन्होंने वादा किया कि उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। वे हमारे यान में यात्रा करना चाहते हैं।”

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत के भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए 40-50 अंतरिक्ष यात्रियों का एक तैयार समूह बनाना आवश्यक है। मोदी ने शुक्ला को आश्वस्त किया कि उनका मिशन भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं में निर्णायक भूमिका निभाएगा। भारत की योजनाओं के मुताबिक, 2027 तक पहला मानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया जाएगा, 2035 तक अपना अंतरिक्ष स्टेशन तैयार किया जाएगा और 2040 तक चंद्रमा पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री उतारने का लक्ष्य रखा गया है।

 

Advertisement
Tags :
‘मोदीAstronautGaganyaanIndiaInternational Spacemodiअंतरिक्षगगनयानभारत’शुभांशु शुक्ला