गडकरी ने ‘विश्व युद्ध’ का खतरा जताया, तानाशाही की आलोचना
नागपुर, 6 जुलाई (एजेंसी)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रूस-यूक्रेन और इस्राइल-ईरान युद्धों का हवाला देते हुए रविवार को कहा कि महाशक्तियों की तानाशाही, निरंकुशता के कारण समन्वय, आपसी सद्भाव तथा प्रेम खत्म हो रहा है। दुनिया भर में संघर्ष का माहौल है। भारत को दुनिया को सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश देने वाली बुद्ध की भूमि बताते हुए गडकरी ने अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं की समीक्षा और विचार-विमर्श के बाद भविष्य की नीति निर्धारित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
यहां ‘बियॉन्ड बॉर्डर्स’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर मंत्री ने कहा कि ये संघर्ष ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, जहां विश्व युद्ध कभी भी छिड़ सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि युद्ध से संबंधित तकनीकी प्रगति मानवता की रक्षा करना कठिन बना रही है। गडकरी ने कहा, ‘इस्राइल और ईरान के साथ-साथ रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच दुनियाभर में संघर्ष का माहौल है। स्थिति ऐसी है कि इन दो युद्धों की पृष्ठभूमि में कभी भी विश्व युद्ध होने की आशंका है।’ गडकरी ने कहा कि उन्नत तकनीक के कारण युद्ध के आयाम बदल गए हैं, मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग बढ़ रहा है, जिससे टैंक और अन्य प्रकार के विमानों की प्रासंगिकता कम हो रही है।