मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

G7 Summit : ट्रंप के जी7 से जाने पर कांग्रेस का कटाक्ष- ‘स्वयंभू विश्वगुरु' की गले मिलने वाली कूटनीति को लगा झटका 

प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अमेरिका के इस रवैये पर चुप क्यों हैं?
Advertisement

नई दिल्ली, 17 जून (भाषा)

G7 Summit : कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा में आयोजित हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले रवाना होने का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यह ‘‘स्वयंभू विश्वगुरु'' की ‘‘हग्लोमेसी'' (गले मिलने वाली कूटनीति) के लिए झटका'' है।

Advertisement

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अमेरिका के इस रवैये पर चुप क्यों हैं? रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आठ अन्य देशों के साथ जी7 संपर्क बैठक शुरू होने से एक दिन पहले जी7 शिखर सम्मेलन छोड़ दिया है। इस सम्मेलन में भारत भी शामिल है। स्वयंभू विश्वगुरु की ‘गले मिलने की कूटनीति' के लिए यह एक झटका है।

कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय या द्विपक्षीय कार्यक्रमों में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात के दौरान उनसे गले मिलने को लेकर कटाक्ष करती रही है और इसके लिए ‘हग्लोमेसी' शब्द का इस्तेमाल करती रही है। एक अन्य पोस्ट में कहा कि अब प्रधानमंत्री के लिए ढोल पीटने वाले और भाजपा की ट्रोल आर्मी के लिए इसे नकारना संभव नहीं रह गया है।

जिस व्यक्ति के भड़काऊ, उकसावे भरे, और आपत्तिजनक बयानों का सीधा संबंध पहलगाम आतंकी हमलों से था, वह अब आधिकारिक रूप से वॉशिंगटन डीसी में मौजूद है। उन्होंने सवाल किया कि अब फिर से वही सवाल दोहराने की जरूरत है, जो हमने पहले भी उठाया था, आखिर अमेरिका क्या करना चाह रहा है, जो आसिम मुनीर को इस तरह से अपने यहां बुला रहा है? प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री पाकिस्तान को लेकर अमेरिका के बेहद आपत्तिजनक रवैए पर अब तक चुप क्यों हैं?

Advertisement
Tags :
‘कांग्रेसDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDonald TrumpG7 summitHindi Newslatest newsNarendra ModiUS Presidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार