जी7 अहम मुद्दों पर नहीं हो सके संयुक्त समझौते
कनैनिस्किस (एजेंसी) : जी-7 के छह नेताओं ने यूक्रेन में रूस के युद्ध और इस्राइल-ईरान संघर्ष पर चर्चा की लेकिन वे इस संबंध में और कई अन्य शीर्ष मुद्दों पर अहम समझौते पर पहुंचने में नाकाम रहे। सम्मेलन में यह दिखाने की कोशिश की गई कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मेलन से जल्दी विदा लेने के बावजूद विश्व के अमीर देशों के नेता वैश्विक नीति को आकार दे सकते हैं लेकिन वास्तव में ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ जो इस बात की पुष्टि करे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली तथा जापान के उनके समकक्ष अंतिम सत्र में शामिल हुए, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) प्रमुख मार्क रुट ने भी शिरकत की। ‘ग्रुप ऑफ सेवन’ (जी-7) दुनिया की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं- फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, इटली और कनाडा तथा यूरोपीय संघ का समूह है।