G-20 Summit : PM मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21-23 नवंबर को करेंगे जोहानिसबर्ग की यात्रा
G-20 Summit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित जी-20 नेताओं के 20वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 से 23 नवंबर तक जोहानिसबर्ग की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह ‘ग्लोबल साउथ' में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी-20 शिखर सम्मेलन होगा। ‘ग्लोबल साउथ' शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री मोदी जी-20 एजेंडे पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। पीएम द्वारा शिखर सम्मेलन के सभी 3 सत्रों को संबोधित करने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर, प्रधानमंत्री जोहानिसबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) नेताओं की बैठक में भी भाग लेंगे।
