भगोड़े मेहुल चोकसी ने प्रत्यर्पण को बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
                    भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बेल्जियम के उच्चतम न्यायालय में 17 अक्तूबर को एंटवर्प की अपीलीय अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को ‘लागू करने योग्य’ करार दिया गया था। अधिकारियों ने...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बेल्जियम के उच्चतम न्यायालय में 17 अक्तूबर को एंटवर्प की अपीलीय अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को ‘लागू करने योग्य’ करार दिया गया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एंटवर्प स्थित अपीलीय न्यायालय के सरकारी अभियोजक ने कहा कि चोकसी ने 30 अक्तूबर को ‘कोर्ट ऑफ कैसेशन’ (उच्चतम न्यायालय) में अपील दायर की थी। केन विटपास ने कहा, ‘यह अपील पूरी तरह से कानूनी योग्यता तक सीमित है और इसका निर्णय शीर्ष अदालत द्वारा किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया निलंबित रहेगी।’ एंटवर्प की अपीलीय अदालत के चार सदस्यीय अभियोग कक्ष ने 17 अक्तूबर को जिला अदालत के प्री-ट्रायल कक्ष द्वारा 29 नवंबर, 2024 को जारी आदेशों में कोई खामी नहीं पाई।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        